संभल : सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मजार तुड़वाई
चंदौसी के निकट मऊ गांव के पास मजार बनाकर सरकारी जमीन कब्जाने में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी

संभल/ चंदौसी, अमृत विचार। संभल जनपद के चंदौसी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मजार बनाने का मामला सामने आया तो प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनवाई गई मजार को तुड़वा दिया।चंदौसी के निकट मऊ गांव के पास मजार जैसी आकृति बनाकर सरकारी जमीन कब्जाने की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी तैयारी है।
सरकारी जमीन पर मजार बनाने की शिकायत शनिवार को चंदौसी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में हिंदू नेता कौशल किशोर वंदेमातरम ने जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया से की थी। कौशल किशोर का कहना था कि 2016 में मऊ व चंदौसी शहर की सीमा पर तालाब के किनारे मजार बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया था। उन्होंने प्रशासन से शिकायत की थी लेकिन उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी इसलिए सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 2020 में मजार जैसी आकृति के पास हैंडपंप भी लगवा दिया गया। फिर से शिकायत की गई तो उस समय प्रशासन ने सब कुछ हटवा दिया था, लेकिन अब फिर से सरकारी जमीन पर मजार बनाकर तंत्र विद्या शुरु कर दी गई। जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मजार बनाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने राजस्व व नगर पालिका टीम को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा। रविवार को सरकारी टीम ने जमीन की पैमाइश की। पैमाइश में साफ हो गया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मजार जैसी आकृति बनाई गई है। प्रशासन की टीम ने मजार जैसी आकृति को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया । प्रशासन अब इस तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की बात कर रहा है। तहसीलदार चंदौसी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस जगह पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था वह तालाब के नाम पर दर्ज है। जमीन से अतिक्रमण हटवा दिया गया है और अब तालाब का सौदर्यीकरण कराया जायेगा।