बाराबंकी: कॉलेज की बस में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे छात्र

बाराबंकी: कॉलेज की बस में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे छात्र

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। मंगलवार की सुबह ग्राम्यांचल इंटर कॉलेज के छात्रों को लेकर विद्यालय आ रही बस लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में सवार सभी 15 छात्र बाल-बाल बचे। सभी को मामूली चोटें आईं हैं।

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बार्डर पर स्थित नरायन चक गांव के पास जनपद अमेठी क्षेत्र में हुई। अन्य दिनों की तरह विद्यालय की बस इन्हौना कस्बा व उसके समीपवर्ती गांवों के छात्रों को लेकर वापस विद्यालय आ रही थी। बस में 15 छात्र सवार थे। नारायन चक गांव के गेट के सामने बस रोककर चालक इस गांव के आधा दर्जन छात्रों के आने की प्रतीक्षा करने लगा। इसी समय सुल्तानपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस हाईवे के किनारे खाईं में चली गई। देखते ही देखते बस में कोहराम मच गया। 

राहगीरों व समीपवर्ती गांवों के ग्रामीणों ने छात्रों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। सभी छात्र बाल-बाल बच गए। बस चालक की सूचना पर हैदरगढ़ व इन्हौना की पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। मामूली रूप से घायल छात्रों को इन्हौना में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ग्राम्यांचल सेवा समिति के प्रमुख सिद्धार्थ अवस्थी, आशुतोष अवस्थी व प्रधानाचार्य प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी छात्र सुरक्षित हैं। खड़ी बस में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें- जगजीवन साहेब का मना 355वां जन्मोत्सव : तपोस्थली पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब