Delhi Election 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राहुल गांधी और सिसोदिया ने किया मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले शुरुआती मतदाताओं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल थे।

सुबह-सुबह वोट डालने वालों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज भी शामिल रहीं। ग्रेटर कैलाश से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, करावल नगर से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा, नयी दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित और कालकाजी से पार्टी उम्मीदवार अलका लांबा ने भी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद मतदान किया।

राजधानी में करीब 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जहां सत्तारूढ़ आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। आप जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं भाजपा और कांग्रेस दिल्ली में फिर से जीत की उम्मीद कर रही हैं। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है और 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- चुनाव में सत्य की होगी जीत,: CM आतिशी ने की दिल्ली वासियों से मतदान करने की अपील

संबंधित समाचार