चुनाव में सत्य की होगी जीत, CM आतिशी ने की दिल्ली वासियों से मतदान करने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव में सत्य की विजय होगी। आतिशी ने एक्स पर बुधवार को कहा “दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ़ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है। यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है। यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के लिये वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें। सत्य की विजय होगी।” 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है।” उन्होंने कहा “आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।” 

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा “दिल्ली के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदान अवश्य करें। मतदान हर नागरिक का अधिकार भी है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का दायित्व भी।” उन्होंने कहा “आपका एक-एक वोट हमारे बच्चों के बेहतर कल के लिए समर्पित होगा। दिल्ली की इस प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना योगदान दें।” 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मोदी-शाह ने की मतदाताओं से मतदान करने की अपील

संबंधित समाचार