लखीमपुर खीरी: तेंदुआ ने फैला रखी थी दहशत, अब वन विभाग के पिंजरे में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर से सटे मंझरा फार्म क्षेत्र में आंतक बन चुका तेंदुआ मंगलवार रात वन विभाग के लगाए गए पिंजड़े में फंस गया। ग्रामीणों ने पिंजड़े में तेंदुआ देखकर राहत की सांस ली है। विभागीय अधिकारी तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कराकर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ने की तैयारी बता रहे हैं।
 
महेवागंज कस्बा निकट राजकीय कृषि प्रक्षेत्र मंझरा और इसके आस पास के क्षेत्र में कई दिनों से एक तेंदुआ दिखाई दे रहा था। इससे मंझरा फार्म के लोगों से लेकर आस-पास के गांव आदि में रहने वाले लोग भी दहशत में थे। तेंदुआ से डरे लोग इसके पकडे़ जाने की मांग कर रहे थे। इस पर वनकर्मियों ने करीब दस दिन पहले डेरी के पास जंगल के निकट पिंजड़ा लगाकर बकरी बांधी थी, जिससे तेंदुए को पकड़ा जा सके। मंगलवार रात अचानक तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो गया। इससे  वन कर्मियों से लेकर आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि तीन माह पहले भी पकड़ा गया था। शारदा नगर क्षेत्र के रेंजर अभय कुमार मल्ल ने बताया कि मंझरा फार्म के पास तेंदुआ पिंजड़े में कैद हुआ है। देखने में वह बिल्कुल स्वस्थ है। इसे वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय लेकर आई। इसके बाद दुधवा नेशनल पार्क में छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: कार ने चाचा-भतीजा को रौंदा, सड़क हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार