Kanpur नगर निगम स्कूल का लेखाकार निलंबित, अनैतिक वीडियो हुआ था वायरल, नगर आयुक्त ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ब्रह्म नगर स्थित नगर निगम के आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय में कार्यरत लेखाकार को नगर आयुक्त ने निलंबित कर दिया। नगर निगम में कार्यरत लेखाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। नगर आयुक्त ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य, आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय से रिपोर्ट मांगी थी।

रिपोर्ट व वीडियो में दर्शाए गए तथ्यों के आधार पर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने तत्काल प्रभाव से लेखाकार को निलंबित कर दिया और जीरो टॉलरेंस नीति का परिचय दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि यह अन्य कर्मियों के लिये भी एक संदेश है कि वह भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों से दूरी बनाए रखें व नगर निगम की गरिमा, मर्यादा, कर्मचारी सेवा नियमावली में दर्ज आचरण के अनुसार ही अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन करें। लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई के बाद नगर निगम व स्कूल में चर्चा रही। वीडियो विभागीय होने के नाते अधिकारी भी ज्यादा जानकारी से बचते रहे।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: किराना व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खाना खाते समय बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

 

संबंधित समाचार