Bareilly: 531 लोगों को नगर निगम ने भेजा नोटिस, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए थे अवैध विज्ञापन
By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : शहर में सार्वजनिक स्थानों पर वाल पेंटिंग या होर्डिंग पर विज्ञापन लगाने वाले 531 लोगों को नगर निगम ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इनसे जुर्माना वसूल करने की तैयारी है।
नगर निगम की ओर से पिछले दिनों सर्वे कराकर उन लोगों को चिह्नित किया था जो सार्वजनिक और सरकारी इमारतों की दीवारों और बिजली के खंभों को विज्ञापन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इन लोगों को उनके विज्ञापन के फोटो के साथ नोटिस भेजे गए हैं। पर्यावरण अभियंता राजीव राठी के मुताबिक अवैध विज्ञापन लगाने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ दीवारों को साफ कराने के लिए कहा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: 'एक ही फर्म पर बार-बार कार्रवाई क्यों?', निर्माण एजेंसियों पर जुर्माना डालने पर नगर निगम में रार