AUS vs WI : वेस्टइंडीज में एक दशक बाद टेस्ट श्रृंखला खेलेगा ऑस्ट्रेलिया, देखें शेड्यूल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सेंट जॉन्स (एंटीगा)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के श्रृंखला खेलने के लिए इस साल जून और जुलाई में कैरेबियाई दौरे पर आएगा। यह 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट दौरा होगा। यही नहीं 2015-16 में वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी। फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 25 जून से ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। 

दूसरा टेस्ट तीन जुलाई से सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में और तीसरा टेस्ट 12 जुलाई से किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। इसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके पहले दो मैच किंग्स्टन में सबीना पार्क 20 और 22 जुलाई को जबकि बाकी तीन मैच 25, 26 और 28 जुलाई को सेंट किट्स के बैसेटेरे में खेले जाएंगे। 

ये भी पढे़ं : WPL 2025 : हरमनप्रीत कौर ने कहा-एकदिवसीय विश्व कप की भारत की तैयारियों में बड़ी भूमिका निभाएगा डब्ल्यूपीएल

संबंधित समाचार