IND vs ENG 1st ODI : नागपुर वनडे में हर्षित-जडेजा का कहर, इंग्लैंड ऑलआउट...भारत को मिला 249 रनों का टारगेट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नागपुर। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 249 रनों का टारगेट दिया है। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर (52) और जेकब बेथेल (51) ने अर्धशतक जड़े, जबकि फिल सॉल्ट ने 43 रन की पारी खेली। 

बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। नौवें ओवर में विकेटकीपर केएल राहुल ने फिल सॉल्ट को रनआउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (43) रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में हर्षित राणा ने बेन डकेट (32) को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसी ओवर में हर्षित ने हैरी ब्रूक (शून्य) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने जो रूट (19) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। 36वें ओवर में हर्षित राणा ने लियम लिविंगस्टन (पांच) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। 

40वें ओवर में मोहम्मद शमी ने ब्राइडन कार्स (पांच) को आउट किया। 43ओवर में रविंद्र जडेजा ने जेकब बेथेल (51) को आउट कर इंग्लैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों को झटका दिया। जडेजा ने आदिल रशीद (आठ) को बोल्ड कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। 48वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने साकिब महमूद (दो) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। कप्तान जॉश बटलर (52), जेकब बेथेल (51) और फिल सॉल्ट (43) की जूझारू पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 248 के स्कोर तक पहुंच सका। जोफ्रा आर्चर (21) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिये। अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा का वनडे में पदार्पण
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दाएं घुटने में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद वनडे में वापसी करेंगे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर हर्षित राणा भारत की तरफ से वनडे में पदार्पण करेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:  बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेकेब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और साकिब महमूद। 

भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी। 

ये भी पढे़ं : IND vs ENG 1st ODI : नागपुर में यशस्वी-हर्षित का वनडे डेब्यू, विराट कोहली बाहर...देखें प्लेइंग 11

संबंधित समाचार