IND vs ENG 1st ODI : नागपुर में यशस्वी-हर्षित का वनडे डेब्यू, विराट कोहली बाहर...देखें प्लेइंग 11

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नागपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 फरवरी) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। टॉस के बाद बटलर ने कहा कि जो रूट की टीम में वापसी से खुश हैं और टीम बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। ऐसे में दोनों टीमों को जो चाहिए था वो मिल गया है। 

रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास होगा कि आक्रमक गेंदबाजी करें। भारतीय कप्तान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद अहम रहने वाला है। रोहित ने कहा कि विराट कोहली आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। कोहली को कल रात घुटनें में परेशानी हुई जिस वजह से वह आज नहीं खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा आज एकदिवसीय में पर्दापण कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने जायसवाल और शमी ने राणा को उनकी डेब्यू कैप दी है। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:  बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जेकेब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और साकिब महमूद। 

भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी। 

ये भी पढे़ं : AUS vs WI : वेस्टइंडीज में एक दशक बाद टेस्ट श्रृंखला खेलेगा ऑस्ट्रेलिया, देखें शेड्यूल 

 

संबंधित समाचार