'मैं आगे बढ़ रहा हूं...' स्मृति मंधाना के बाद अब पलाश मुच्छल ने भी तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अफवाहबाजों के खिलाफ होगा लीगल एक्शन'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी रद्द होने की खबरों के बाद अब दोनों ने ही खुलकर अपनी बात रख दी है। रविवार को स्मृति मंधाना ने शादी कैंसिल होने की पुष्टि की थी, और अब पलाश मुच्छल ने भी सोशल मीडिया पर लंबा मैसेज शेयर कर साफ कर दिया कि वे इस रिश्ते से आगे बढ़ चुके हैं और अब निजता चाहते हैं।

पलाश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और निजी रिश्तों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। पिछले कुछ दिन मेरे लिए बेहद मुश्किल रहे। सबसे दुखद यह देखना रहा कि लोग बिना तथ्यों के अफवाहों पर यकीन करते हैं और बेरोकटोक कमेंट करते हैं। हमारे शब्द दूसरों को गहरे जख्म दे सकते हैं, जिनकी गहराई हम शायद कभी समझ भी न पाएं।”

उन्होंने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा, “मेरी टीम झूठी, अपमानजनक और आधारहीन खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाएगी। ऐसे लोग और प्लेटफॉर्म्स बख्शे नहीं जाएंगे।”

इससे पहले स्मृति मंधाना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर साफ किया था, “मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और अपनी निजता को वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अब स्पष्ट करना जरूरी है – हमारी शादी रद्द हो चुकी है। मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं। दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें शांति से आगे बढ़ने दें।”

दोनों की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन खबरों के मुताबिक स्मृति के पिता श्रीनिवासन मंधाना को शादी वाले दिन सुबह सीने में तेज दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई और अब दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है।

अब दोनों सितारे अपनी-अपनी जिंदगी में नई शुरुआत करना चाहते हैं और फैंस से भी यही अपील की है कि अफवाहों का बाजार बंद हो और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाए।

संबंधित समाचार