लखीमपुर खीरी: मेडिकल के नाम पर मांगी घूस, वीडियो वायरल हुआ तो दरोगा निलंबित

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली चंदन चौकी में तैनात दरोगा विजेंद्र पासवान को एसपी ने निलंबित किया है। दरोगा पर मेडिकल परीक्षण कराने के नाम पर तीन हजार रुपये वसूली करने का आरोप है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को एसपी ने संज्ञान लिया और उसे निलंबित कर दिया।
मामला कोतवाली चंदन चौकी क्षेत्र के गांव रघुनगर का है। चार जनवरी को गांव निवासी जसवंत सिंह बकरी चरा रहे थे। बकरी खेत में जाने की बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। इससे जसवंत सिंह के दांत और दोनों हाथ टूट गए थे। पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। इस पर दरोगा विजेंद्र पासवान ने मेडिकल परीक्षण के लिए पीड़ित से तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी। दरोगा ने रुपए लेने के बाद भी उसका न तो मेडिकल परीक्षण कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस उसे आज कल कर टरकाती रही। परेशान पीड़ित सीओ कार्यालय पलिया गया और शिकायत की। इसकी जानकारी जब दरोगा विजेंद्र पासवान को हुई तो वह पीड़ित के घर पहुंच गए, जहां उसके साथ गाली गलौज की। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो में दरोगा को यह कहते सुना जा रहा है कि क्या तीन हजार रुपए देकर तुमने पुलिस को खरीद लिया है। बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने वीडियो को संज्ञान में लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा विजेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ निघासन को सौंपी है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया वीडियो देखने और सुनने से प्रतीत हो रहा है कि पीड़ित से रुपये लिए गए हैं। आरोपी दरोगा को निलंबित किया गया है। प्रकरण की जांच सीओ निघासन महक शर्मा को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: तेंदुआ ने फैला रखी थी दहशत, अब वन विभाग के पिंजरे में कैद