लखीमपुर खीरी: पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में प्राचार्य ने छात्र को पीटा, हंगामे के बाद प्रिंसिपल का इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। छात्र की पिटाई से भड़के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी सृजन पैरामेडिकल के प्राचार्य के खिलाफ हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक हुई। कार्यकर्ता प्राचार्य के निष्कासन की मांग कर रहे थे। करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद प्राचार्य ने इस्तीफा दे दिया। 

ओयल ढकवा स्थित सृजन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य ने छात्र सिद्धार्थ गोस्वामी की किसी बात को लेकर पिटाई कर दी थी। छात्रों का आरोप है प्राचार्य ने उसे कमरे के अंदर बंद कर जमकर पीटा है। इससे आक्रोशित छात्र छात्राओं ने सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को दी। इस पर तमाम छात्र सृजन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पहुंच गए और प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गुस्साए छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर चौकी इंचार्ज ओयल भी मौके पर पहुंच गए और छात्रों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी काफी नोंकझोंक हुई। कार्यकर्ता कालेज प्रबंधक को मौके पर बुलाने, प्राचार्य को निष्कासित करने की मांग कर रहे थे। बी फार्मा की छात्राओ ने बताया कि आए दिन प्राचार्य छात्राओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। करीब तीन घंटे तक चले विवाद के बाद प्राचार्य त्रिभुवन सिंह ने इस्तीफा कॉलेज के एमडी को भेज दिया है। तब जाकर छात्र शांत हुए। नगर मंत्री सौम्य शुक्ला ने कहा कि अभाविप की छात्रों के न्याय की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। जिला सह संयोजक सुधांशू प्रजापति ने कहा कि सृजन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य के एक छात्र को पीटने की घटना ने हमें गहरा आघात पहुंचाया है। यह घटना न केवल छात्र के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह शिक्षा के क्षेत्र में भी एक गंभीर चिंता का विषय है। इस दौरान विभाग संगठन के प्रखर मिश्रा, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पार्थ विभु, नगर सह मंत्री प्रिंस प्रजापति, कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ गोस्वामी, साक्षी, उत्कर्ष तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रही।

जानिए क्या बोले कॉलेज के चेयरमैन
पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सृजन के चेयरमैन डॉ. अखिलेश वर्मा इंस्टीट्युट में छात्रों ने पिटाई के विरोध में हंगामा किया था। मामले को लेकर शुक्रवार को बोर्ड की आकस्मिक बैठक बुलाई है, जिसमें छात्रों के साथ ही प्राचार्य व स्टाफ को भी बुलाया गया। सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में कुछ कहा जा सकता है। प्राचार्य का इस्तीफे की जानकारी मिली है। कल बैठक के बाद ही मामले में निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मेडिकल के नाम पर मांगी घूस, वीडियो वायरल हुआ तो दरोगा निलंबित

संबंधित समाचार