लखीमपुर खीरी: प्रधानाध्यापक ने शिक्षक को गाली-गलौज कर दी धमकी, ऑडियो वायरल
नकहा, अमृत विचार। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) नकहा में कार्यरत अनुचर की फोटो खींचने को लेकर प्रधानाध्यापक से कहासुनी हो गई। इससे भड़के प्रधानाध्यापक ने शिक्षक से गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। गाली गलौज का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय मझरा हजरिया के अनुचर रावेंद्र कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में बीईओ कार्यालय नकहा में ब्लॉक संसाधन केन्द्र से संबद्ध हैं। स्टाफ रूम खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कुछ दूरी पर है। खण्ड शिक्षा अधिकारी नवोदय की परीक्षा के कारण वहां मौजूद नहीं थे। इस कारण 18 जनवरी 25 को वह प्रतिदिन की तरह सिर्फ स्टाफ रूम का ताला खोलकर अपने कार्य निपटाने लगे। सुबह करीब 11 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय सकेथू (कम्पोजिट-पीएमश्री) विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिलीप मिश्रा बीआरसी नशे की हालत में आए। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की फोटोग्राफी करते हैं बीईओ को अपशब्द कहने लगे। इस पर उन्होंने आपत्ति एवं फोटोग्राफी करने का कारण पूछा तो वह भड़क गए और अभद्रता करते हुए चले गए। अनुचर ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी बीईओ को दी। बीईओ ने अपने स्तर से देख लेने का आश्वासन देकर बात खत्म कर दी।
19 जनवरी को इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिलीप मिश्रा ने मोबाइल पर उसे कॉल की और जातिसूचक गाली गलौज करने लगे। बीईओ को भी गाली दी। अगले दिन बीआरसी पर कई लोगों के साथ आकर देख लेने की धमकी दी। गाली गलौज और धमकी का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने आरोपी इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में प्राचार्य ने छात्र को पीटा, हंगामे के बाद प्रिंसिपल का इस्तीफा
