Milkipur Election Result: नतीजों पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष, BJP ने वोटरों को वोट देने से रोका, सरकार ने की संविधान की हत्या
बाराबंकी, अमृत विचार: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से निकल रही है। हालांकि अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तीखा प्रहार किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के साथ छलावा कर रही है। यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। मिल्कीपुर में वोटरों को वोट देने के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया। भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुका है। वोट देने का जो अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया था, भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से छीन रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की जयंती पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में बाराबंकी पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मिल्कीपुर में चुनाव हारने को लेकर कहा कि कोई भी लड़ाई आमने-सामने होती है ना कि पीछे छिपकर। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बाबा साहेब के संविधान और देश के लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है। भाजपा सामंतवादी और पूंजीवादी व्यवस्था की सोच रखती है। जबकि समाजवादी पार्टी संविधान और लोकतंत्र को मानने वाली पार्टी है। देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, समाजवादी पार्टी वह जरूर करेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव हो या ना हो समाजवाद स्थापित करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पूरी टीम मर मिटने को तैयार है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले ही कह दिया था कि चुनाव आयोग मर चुका है। लोगों से बोलने का अधिकार छीन लिया गया, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मैदान में डटी रहेगी और गरीब, शोषित व वंचितों की आवाज उठाती रहेगी।
यह भी पढ़ेः Delhi Election Results 2025: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे चुनाव, BJP के प्रवेश वर्मा ने दी मात
