राष्ट्रीय खेलों का समापन भी होगा भव्य व दिव्य, केंद्रीय गृह मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
1.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने शनिवार को मुखानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ की तरह ही भव्य और दिव्य समापन होगा।
बिष्ट ने कहा कि बीती 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। तब जिस भव्य तरह से राष्ट्रीय खेलों का आगाज हुआ था वैसे ही आगामी 14 फरवरी को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में समापन होगा।
समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। वह शाम चार बजे आर्मी कैंट स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां वह खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन एवं पुरस्कार वितरण में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि समापन समारोह को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। राज्य सरकार का लक्ष्य हल्द्वानी को खेलों का हब बनाना है। यहां खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा, साथ ही जो इंफ्रास्ट्रक्चर बन चुका है, उसकी देखभाल के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान महापौर गजराज सिंह बिष्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, मंडी बोर्ड चेयरमैन डॉ. अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, जिला सह मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा आदि मौजूद रहे।