Bareilly: 7 साल बाद सदर बाजार में हटेगा आउट ऑफ बांड, हत्या होने पर लगा था प्रतिबंध, फौजियों को राहत
लांसनायक अनिल कुमार की दिनदहाड़े हत्या के बाद लगाया गया था प्रतिबंध

कैंट, अमृत विचार : कैंट के सदर बाजार में सात साल पहले सेना की ओर से लगाया गया आउट ऑफ बांड हटा लिया जाएगा। शनिवार को ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह ने कैंट बोर्ड की बैठक में इसकी घोषणा की। वर्ष 2018 में सदर बाजार में लांसनायक अनिल कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में किसी के गवाही देने के आगे न आने पर यह प्रतिबंध लागू किया गया था।
मार्च 2018 में लांसनायक अनिल कुमार को उस वक्त दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह साइकिल पर चौराहे से गुजर रहे थे। हत्या करने वाला ध्रुव चौधरी सदर बाजार का ही रहने वाला था जिसने अनिल कुमार को इसलिए गोली मारी क्योंकि उन्होंने उसके भाई राजेश चौधरी को फौजी दोस्त की पत्नी से छेड़खानी करने पर थप्पड़ मार दिया था। अनिल कुमार की हत्या के वक्त चौराहे पर अच्छी-खासी भीड़भाड़ थी लेकिन इसके बावजूद अपराधी किस्म के दोनों भाइयों के डर से कोई गवाही देने के लिए तैयार नहीं हुआ। इससे नाराज होकर तत्कालीन ब्रिगेडियर इंद्रजीत सिंह ने आउट ऑफ बांड लागू कर दिया था।
प्रतिबंध लागू होने के बाद सदर बाजार में किराए पर रहने वाले सैकड़ों फौजी परिवारों को वहां से हटा लिया गया। साथ ही उनके और उनके परिवारों के वहां घूमने-फिरने पर भी रोक लगा दी गई। लंबे वक्त बाद शनिवार को कैंट बोर्ड की बैठक में यह मामला उठा। कई सदस्यों ने घटना पर अफसोस जताते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह से प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने आउट ऑफ बांड हटाने की घोषणा कर दी। कैंट बोर्ड के सीईओ रवींद्र ने बताया कि प्रतिबंध हटा लिया गया है। अब सदर बाजार में फौजियों और उनके परिवारों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
दुकानों-मकानों का किराया पुनरीक्षित कर किया कम
सांसद छत्रपाल सिंह और विधायक संजीव अग्रवाल की मौजूदगी में हुई कैंट बोर्ड की बैठक में व्यापारियों को एक और राहत मिली। दुकानों और मकानों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर उसे उसकी मांग के मुताबिक कम कर दिया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश ठकराल के मुताबिक कैंट बोर्ड अब तक सभी 89 दुकानों से 68 हजार रुपये का मासिक किराया लेता था।
जनवरी में किराया और डैमेज चार्ज बढ़ाकर इसे छह लाख करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। व्यापार मंडल ने इसका विरोध करते हुए 1.20 लाख रुपये किराए का प्रस्ताव दिया था। अब बोर्ड ने 1.20 लाख पर 25 प्रतिशत बढ़ाकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कुछ दिन पहले व्यापारियों ने किराया वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर सांसद छत्रपाल गंगवार को ज्ञापन सौंपा था।
कैंट क्षेत्र में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए 3.87 लाख मंजूर
कैंट क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल सप्लाई के प्रोजेक्ट पर बोर्ड 3.87 लाख रुपये खर्च करेगा। 50 लाख रुपये दूसरे विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। जनरल अस्पताल में टेली मेडिसिन सुविधा शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। तय हुआ कि कैंट के स्कूलों में खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
आरएन टैगोर कॉलेज में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। बैठक में सीईओ रविंद्र, नामित सदस्य डॉ. वैभव जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष शशिकांत जायसवाल, केएल गेरा, मदन सिंह बिष्ट, इमरान खान उर्फ काशिफ, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, अंकित गेरा, आरएल सतीजा, अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मांझा बनाने के दौरान उड़े जिनके चीथड़े...अब उन मरने वालों पर ही चलेगा मुकदमा