Ayodhya News : दिल्ली और मिल्कीपुर जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : रुदौली विधानसभा के नहर स्थित डाक बँगले पर दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचंड जीत पर विजय जश्न मनाया गया। इस दौरान भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोरी लाल भारती ने मिल्कीपुर विजय का नायक विधायक रामचंद्र यादव को बताया।

जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी ने भाजपा की प्रचंड जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने इस जीत को भगवान राम का आशीर्वाद बताया। गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा ने इस बड़ी जीत के लिए सभी भाजपा कार्यकर्त्ता व विधायक रुदौली का आभार जताया। इस दौरान विधायक राम चंद्र यादव ने जीत के लिए केंद्रीय नेतृत्व व भाजपा कार्यकर्त्ताओं को बधाई दी। उन्होने कहा कि मैं केवल यादवों का नेता नहीं हूँ, मेरी सक्रिय राजनीति मिल्कीपुर में रही है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद अवसरवादी है। संचालन भाजपा नेता दुर्गेश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान भाजपा नेता हिमांशु गर्ग, श्याम बाबू गुप्ता, नवनीत रस्तोगी, विजय सिंह, लवकुश पाठक, राघवेंद्र शर्मा, आशीष वैश्य, कुलदीप सोनकर,राज किशोर सिंह, प्रधान पुनवासी, सचिन कसौधन, उज्जवल धवन, बजरंगी यादव, सिद्धमान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान भी शहीद

संबंधित समाचार