Ayodhya News : पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, नहीं हुई पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : रौनाही थाना के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत माता सत्ती देवी मंदिर के सामने अंबरपुर निवासी राम अभिलाष यादव की बाग में आम के पेड़ से लगभग 16 वर्षीय अज्ञात किशोरी का शव रविवार को लटकता हुआ पाया गया। इसे लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी हुई है।

अभी तक मृतक किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चौकी प्रभारी एस पी सिंह ने महिला पुलिस कर्मी आरती बाथम के साथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चौकी प्रभारी ने बताया मृतक किशोरी नीली शर्ट तथा काले रंग की पजामी पहने हुए है। छानबीन में किसी बाहरी क्षेत्र की होने तथा मानसिक संतुलन  ठीक न होने के कारण सुबह से आसपास घूमने की जानकारी मिली है। किशोरी ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव लटका दिया गया है इसे लेकर आसपास पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बहराइच: पुलिस और SSB को बड़ी सफलता, 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार