Lucknow Alert: ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद भी बिल्डर ने धोखे से बेचे फ्लैट, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने हुसैनगंज कोतवाली में बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं की रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोपी बिल्डर ने नियम की अनदेखी कर अपार्टमेंट का निर्माण कराया। नोटिस में 15 दिन में निर्माण को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन 14 साल बाद भी अपार्टमेंट नहीं गिराया। बल्कि फ्लैट बेच दिए। इंस्पेक्टर हुसैनगंज राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जोन-6 के अवर अभियंता एसके दीक्षित ने बताया कि राजाजीपुरम सेक्टर-12 निवासी विजय शंकर सिंह ने क्ले स्कवायर कबीर नगर रोड पर चार मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कराया था। जिसमें 16 फ्लैट बना कर बेचे गए। वर्ष 2010 में एलडीए में वाद दायर होने के बाद 17 जून 2011 में ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हुआ। नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर निर्माण हटाया जाना था। आरोपी विजय ने तय वक्त में निर्माण ध्वस्त नहीं किया। अपार्टमेंट नियमों के तहत नहीं बना था। जिसके चलते उसे गिराने का भी आदेश है। यह जानकारी होने के बाद भी बिल्डर विजय शंकर सिंह ने फ्लैट बेच दिए। अवर अभियंता की शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढे़ः UP Police: यूपी सिपाही भर्ती के लिए दौड़ शुरू, जानिए कितने मिनट में पूरी करनी होगी 2.4 किलोमीटर की दौड़, केंद्रों पर कड़ी निगरानी

संबंधित समाचार