काशीपुर के आदित्य नेगी व महाराष्ट्र की श्रावणी ने ट्राइथले में जीता गोल्ड
हल्द्वानी, अमृत विचार: मॉर्डन पेंटाथलॉन प्रतियोगिता के तहत रविवार को ट्राइथले का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह को पहले सेशन में पुरुष व महिला वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा हुई। पुरुष वर्ग में काशीपुर के आदित्य नेगी और महिला वर्ग में महाराष्ट्र की श्रावणी ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, टीम इवेंट में हरियाणा की टीम ने गोल्ड, उत्तराखंड सिल्वर और गोवा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। शाम 3:30 बजे से ट्राइथले की मिक्स रिले प्रतियोगिता हुई, जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने गोल्ड, हरियाणा की टीम सिल्वर और गोवा ने ब्रॉन्ज आने नाम किया।
महाराष्ट्र से मयंक चापेकर और श्रावणी निलवर्णा की जोड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को गोल्ड दिलाया। श्रावणी ने अच्छी रनिंग करते हुए स्विमिंग और शूटिंग में भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं, मिक्स रिले में उत्तराखंड को निराशा हाथ लगी। टीम शुरुआत से ही काफी पीछे रह गई और टॉप 3 में आने में सफल नहीं हो पाई। महाराष्ट्र के मयंक व्यक्तिगत स्पर्धा में भी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे। मयंक ने बताया कि वह 2017 से खेल रहे हैं।
वह 2023 में देश से पहले एथलीट थे, जिसने एशियन गेम्स में मॉर्डन पेंटाथलॉन में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि एशियन गेम्स में चोटिल हो गए थे, जि कारण वह 1.5 साल ट्रेनिंग नहीं कर पाए थे। मयंक ने बताया कि पिता वैभव चापेकर ही उनके कोच हैं। कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए वह पिछले 21 दिनों से अकेले ट्रेनिंग कर रहे हैं।
जानिए क्या है ट्राइथले
मॉर्डन पेंटाथलॉन प्रतियोगिता के तहत पांच स्पर्धाएं होती हैं, जिसमें ट्राइथले भी एक अहम स्पर्धा है। ट्राइथले में व्यक्तिगत स्पर्धा में खिलाड़ी को तीन टास्क पूरे करने होते हैं, जिसमें तैराकी, रनिंग और शूटिंग शामिल है। खिलाड़ी कुल 3 किमी. रनिंग (600 मी. के 5 राउंड रनिंग), 50 मी. के 4 लैप तैराकी और 4 राउंड शूटिंग करनी होती है। वहीं, ट्राइथल मिक्स रिले में एक टीम के दो खिलाड़ी (1 पुरुष-1 महिला) प्रतिभाग करते हैं, जिसमें यह टास्क दो भागों में बंट जाता है।
