फतेहपुर में अज्ञात नाम से डीआईओएस को मिला पत्र...दफ्तर में फैली सनसनी, बेइज्जत कर स्थानांतरण कराने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण पर है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए है, लेकिन दोआबा में सक्रिय नकल माफियाओं को सख्ती नागवार लग रही है। 

नतीजन अज्ञात नाम से जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को धमकी भरे पत्र भेज कर बेइज्जत कर स्थानांतरण कराने की धमकी दी गई है। डाक पोस्ट से डीआईओएस दफ्तर के पते पर पहुंचे धमकी भरे पत्र के बाद दफ्तर में सनसनी फैल गई। डीआईओएस ने इस पूरे मामले की जानकारी डीएम और एसपी को दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।

पांच फरवरी को डीआईओएस दफ्तर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोपनीय पत्र भेजा है। डाक रिसीव कर बाबू ने दूसरे छह फरवरी को डीआईओएस को पत्र दिया। पत्र में कार्यालय के दो लिपिकों के अवकाश स्वीकृत न होने पर वेतन काटने के आदेश का हवाला देते हुए बताया गया कि कार्रवाई की जद में आया एक बाबू आपके खिलाफ साजिश रच रहा है। 

वह आपकी (डीआईओएस) बेइज्जती कर स्थानांतरण कराने की योजना बना रहा है। धमकी भरे पत्र की जानकारी पर दफ्तर में कई तरह चर्चाएं शुरू हो गई। डीआईओएस ने संबंधित बाबू से पत्र के बावत पूछताछ की। उनके इनकार पर अधिकारी ने डीएम एसपी को मामले से अवगत कराते हुए पत्र की जांच कराने की मांग की। 

ये भी पढ़ें- Kanpur जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की संपत्ति होगी कुर्क: 20 हजार सैलरी में 2.68 करोड़ का बनाया मकान

संबंधित समाचार