Kanpur जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की संपत्ति होगी कुर्क: 20 हजार सैलरी में 2.68 करोड़ का बनाया मकान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में नजूल की मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के प्रयास में जेल में बंद कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की लगातार मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अवनीश की 2.68 करोड़ रुपये की संपत्ति चिन्हित की जा चुकी है। 

इसको लेकर उसका किदवई नगर एच ब्लॉक वाला घर पहले कुर्क किया जाएगा। यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य के पक्ष में कुर्क किए जाने का आदेश सोमवार को पारित किया गया है। संपत्ति की सरकारी दर से अनुमानित कीमत 2 करोड़ 68 लाख 48 हजार 850 रुपए आंकी गई है।

28 जुलाई 2024 को लेखपाल विपिन कुमार ने नजूल की जमीन पर कब्जेदारी का आरोप लगाते हुए अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों को नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में सैमुअल गुरुदेव की ओर से भी 12 लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अवनीश दीक्षित को गैंग लीडर बनाते हुए पहला इंटर स्टेट गैंग रजिस्टर किया था। 

Avanish Dixit Home

जिसमें 16 आरोपियों को गैंग का सदस्य दर्ज किया गया। इसके बाद गैंग के सदस्यों की संपत्तियां चिन्हित कर उसकी फाइल पुलिस कमिश्नर कोर्ट में भेजी गई थी। पुलिस कमिश्नर के यहां मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद संपत्ति जब्तीकरण के आदेश सोमवार को दे दिए। पुलिस अफसरों के अनुसार, संपत्ति जब्तीकरण किदवई नगर स्थित अवनीश दीक्षित के घर से होगी। जिसकी कीमत 2.68 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

अफसरों के अनुसार इसी तरह गैंग के अन्य सदस्यों की संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। अफसरों के अनुसार यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा संगठित अपराध एवं अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की नीति के तहत की गई है।

पुलिस कमिश्नर के आदेश के तहत यह कार्रवाई की जाएगी, जिससे अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम संभव हो सके। वहीं इस जमीन के मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह की कुल 7 करोड़ 7 लाख रुपये कीमत की संपत्तियों को चिन्हित की जा चुकी हैं। इसकी बाजारू कीमत 11 करोड़ 19 लाख रुपये आंकी गई है। अवनीश के बाद हरेंद्र मसीह पर पुलिस शिकंजा कस पाएगी। वहीं, एक प्रतिष्ठित चैनल में रहने के दौरान उनकी सैलरी 20 हजार थी। अवनीश दीक्षित ने 2.68 का मकान कैसे बनाया।

ये भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों ने काम ठप कर किया हंगामा, नारेबाजी: बोले- अभी ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है...

संबंधित समाचार