राष्ट्रीय खेलों में मोटाहल्दू के नीरज ने जीता कांस्य

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्दूचौड़स, अमृत विचार। उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में दुर्गा भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी नीरज जोशी ने देहरादून में आयोजित वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नीरज की उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है। नीरज ने बताया कि वह इससे पूर्व गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलो में भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।

उनका सलेक्शन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के ट्रायल के लिए भी हुआ था। बताया कि वह पिछले छह साल से कोच अंजना के नेतृत्व में ट्रेनिंग कर रहे है। उनकी उपलब्धि में समाजसेविका गीता पांडे, राजेंद्र जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, उमा जोशी और व्यापार मंडल अध्यक्ष मोटाहल्दू संदीप पांडे ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संबंधित समाचार