लखीमपुर खीरी: उत्तराखंड के बाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत

केशवापुर, अमृत विचार। लखीमपुर-गोला नेशनल हाईवे पर शाम सात बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार उत्तराखंड के युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को गोला सीएचसी भिजवा दिया है।
उत्तराखंड राज्य के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठी निवासी मोहित सरोडी (35) पुत्र प्रकाश चन्द अपनी बाइक से गोला से होते हुए लखीमपुर की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी लखीमपुर गोला नेशनल हाईवे पर रजौरा मोड़ के पास लखीमपुर की ओर से आ रही गन्ना भरी ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर घटनास्थल पर ही मोहित सरोडी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने मृतक की जेब में मिले कागजातों के आधार पर उसके परिवार वालों को सूचना दे दी है। घटना के बाद ट्रक चालक मय वाहन भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने शव होला सीएचसी में रखवा दिया है और परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।