मुरादाबाद : वाल्मीकि समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोकने के विरोध में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

वाल्मीकि समाज को मंदिर में पूजा को रोकने के विरोध में ज्ञापन देते भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोग।
मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर वाल्मीकि समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र स्थित गांव सौदा में बीती 10 फरवरी को वाल्मीकि समाज के लोग चामुंडा मंदिर में तेल-पूजा करने के लिए गए थे। लेकिन मंदिर के पुजारी और गांव के सैनी समाज के लोगों ने वाल्मीकि समाज की महिलाओं को पूजा करने से रोक दिया। आरोपियों ने वाल्मीकि समाज के लोगों को जाति सूचक शब्द भी कहे। आरोपियों ने कहा कि हम लोग दलितों को पूजा नहीं करने देंगे।
आरोप लगाया गया कि सौदा गांव में वाल्मीकि समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रदर्शन में मांग की गई कि वाल्मीकि समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोकने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान लल्ला बाबू, प्रेम बाबू वाल्मीकि, विनोद कुमार, बलवीर भारती, रॉबर्ट चौधरी, विशाल सरन, श्याम कुमार वाल्मीकि, दिनेश कुमार वाल्मीकि, हरिओम वाल्मीकि और विक्की वाल्मीकि सहित भारी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें ; मुरादाबाद : सपा के माननीयों को आइना दिखाएंगे पंचायत चुनाव, जनता को मनाने में जुटे