सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और महाराष्ट्र ने जीता गोल्ड
भीमताल, अमृत विचार: 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत सातताल में आयोजित माउंटेन साइकिलिंग के दूसरे दिन दो वर्गों में प्रतियोगिता हुई। पुरुष वर्ग में सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के खुशिमान घराते ने स्वर्ण, हरियाणा के सिवन ने सिल्वर और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के कमलेश राणा ने कांस्य पदक जीता। इस वर्ग में 44 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
वहीं, महिला वर्ग में महाराष्ट्र की परिणीता प्रफुल सुमन ने स्वर्ण, कर्नाटक की स्टार नर्जरी ने सिल्वर और महाराष्ट्र की रुतिका रविंद्र गायकवाड ने कांस्य पदक जीता। इस वर्ग में 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। माउंटेन बाइकिंग के डायरेक्टर पिनाकी बाईसेक्टर ने बताया कि 7 साल में 2 से 5 मीटर चौड़े ट्रैक तैयार किए गए थे।
प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आदि प्रदेशों से 72 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
