Bahraich News: राजकीय सम्मान के साथ हुआ सेना के जवान का अंतिम संस्कार, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नानपारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के मटेरा चौराहा निवासी सेना के जवान, उनके माता-पिता और बेटी समेत पांच लोगों की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गई। इसके अलावा अन्य लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार पुत्र गुलाम हजरत राजस्थान के उदयपुर में सेना में जवान थे। मंगलवार सुबह वह अपने पिता गुलाम हजरत (60), मां फातिमा बेगम (56), पत्नी रुकैया बेगम (22) और बेटी हानिया (18) के साथ लखनऊ इलाज के लिए जा रहे थे।

demo image v - 2025-02-12T133152.876

कार चांद मोहम्मद पुत्र लाल साहब चला रहा था। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के करीम बेहड़ गांव के निकट डंपर की टक्कर से कार सवार सेना के जवान, माता-पिता, बेटी और चालक की मौत हो गई थी। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

WhatsApp Image 2025-02-12 at 13.15.11_5815b43a

बुधवार को सेना के जवान को फैजाबाद राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने अंतिम सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं परिवार के अन्य तीन सदस्यों को भी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान एसडीएम अंजनी यादव, सीओ प्रदुम्न सिंह, थानाध्यक्ष मदन लाल समेत सेना के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Bahraich News: भारत-नेपाल मैत्री बस में मृत मिला यात्री, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार