कानपुर में सामूहिक विवाह के लिए 150 पाए गए पात्र: 20 फरवरी को आयोजित होगा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 20 फरवरी को होने वाले विवाह आयोजन के लिए मिले आवेदनों में 150 पात्र पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 249 आवेदन आए। इनका सत्यापन कराया गया तो 150 ही मानकों के अनुसार मिले। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों समेत संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सुचारू व गतिशील क्रियान्वयन पर ध्यान देने को कहा गया है। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी (अतिरिक्त कार्यभार) वीरपाल सिंह ने बताया कि 99 आवेदनों में सुधार होना है। इसलिए अभी उन्हें पात्र नहीं माना गया है। सुधार के बाद इनमें जो पात्र होंगे, उन्हें ही योजना में शामिल किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: 87 स्पेशल, 7 मेमू से तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु गए महाकुंभ...सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ा हुजूम

संबंधित समाचार