Ayodhya News : बेस्ट इन एकेडमिक के लिए 40 छात्र-छात्राओं को विशेष सम्मान, 'प्रहास' ने छोड़ी छाप 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : सीबीएसई से सम्बद्ध लब्ध प्रतिष्ठित अवध इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार देर शाम आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। इस अवसर पर बेस्ट इन एकेडमिक के लिए 40 छात्र - छात्राओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर पूर्व न्यायमूर्ति डीपी सिंह, संरक्षक अतुल सिंह व अध्यक्ष शांतनु सिंह ने शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 

मुख्य अतिथि पूर्व न्यायमूर्ति डी पी सिंह ने अपने कहा कि यह दिन मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन है। बच्चों के द्वारा जितनी भी प्रस्तुतियां दी गई वह ज्ञानवर्धक है। उन्होने पुरुषार्थ एवं चरित्र पर जोर देते हुए कहा कि प्रारब्ध और भाग्य को पुरुषार्थ एवं चरित्र से पराजित किया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को सफल होने के लिए पुरुषार्थ, चरित्र एवं संकल्प को अपनाना चाहिए तभी उसे शत प्रतिशत सफलता मिलेगी। प्रधानाचार्य श्री विष्णु कुमार गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

2023-24 के बेस्ट इन एकेडमिक के लिए मानवी वर्मा, युवराज, नाज फातिमा, धवल द्विवेदी, शरविल मणि तिवारी, देवांशी आर्या, इशान्वी राजपूत, आजस्वी वर्मा, अग्रिमा पाठक, अभिनव प्रियदर्शी, अनन्त मिश्रा, आराध्या ठाकुर, अंशिका सिंह, तनिष्का, रोहित मौर्या, अनन्या श्रीवास्तव, कृतिका द्विवेदी, मीमांशा सिंह, काश्वी राय, गार्गी तिवारी, प्रिया वर्मा, अलीबा मातिमा, अभिनव पाण्डेय, आयुष ठाकुर, जीत मनूचा, दिशांत यादव, अस्मित तिवारी, श्रेया सिंह, वर्दान गुप्ता, सुही मिश्रा, ऋषि पाण्डेय, शिवांशु तिवारी मयंक कुमार, अपराजित्ता सिंह, सुमित कुमार मीना, अंश पाण्डेय, यशिका सिंह, शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए आयुषी एवं आयुष यादव, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पलक तिवारी, अंशिका वर्मा, अनन्या यादव एवं रजनीश वर्मा, ओवर आल के लिए आयुषी ठाकुर, अनन्या श्रीवास्तव एवं अक्षरा सिंह को पुरस्कृत किया गया। प्रहास शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम ने छाप छोड़ी जिसमें तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही।

इस अवसर पर साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य दानपति तिवारी, मदन मोहन त्रिपाठी, चेतनरायन सिंह, राजेश सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, देव प्रसाद , छेदी सिंह, सुमित सिंह, निदेशिका कविता सिंह, अस्मिता सिह, बिन्नी सिंह, पारुल अग्रवाल, पारुल रस्तोगी आदि अनेक गणमान्य एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। अन्त में विद्यालय के संरक्षक अतुल कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- Court's decision : सेवानिवृत्त पीएसी सिपाही की पेंशन कटौती पर हाईकोर्ट सख्त

संबंधित समाचार