रामपुर: वैलेंटाइन-डे को लेकर सजा बाजार, युवाओं ने की खूब खरीदारी
रामपुर, अमृत विचार : शहर के सभी बाजारों में वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को खासी रौनक रही। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों पर चाकलेट समेत तरह-तरह के टेडीबेअर भी सजाए। उपहार और फूल की दुकानों पर खड़े युवाओं में विशेष उत्साह रहा। कई तो सरप्राइज देने के लिए ऐसे उपहार खरीद रहे थे, जिसकी उनके साथी को कल्पना भी न हो।
वैलेंटाइन डे पर बाजार ने भी युवाओं की मांग को देखते हुए पूरी तैयारी कर रखी थी। वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर फूलों की भी खूब बिक्री हुई। मिस्टन गंज के व्यापारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बार फलों के साथ ही कृत्रिम फूलों की भी खूब मांग रही। गुलाब के फूल की कीमत 25 से 30 रुपये, कृत्रिम गुलाब 50 रुपये का है।
उपहार की दुकान पर काफी मग, एलईडी फोटो फ्रेम, परफ्यूम, चाकलेट बकेट, कार्ड आदि की अधिक मांग रही। वैलेंटाइन वीक को युवा वर्ग से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन बदलते दौर में अब हर वर्ग के लोग प्रेम के इस पर्व को मनाने लगे हैं। जहां बच्चे भी अपने माता-पिता को विशेष गिफ्ट देकर अपने प्यार और सम्मान का इजहार करना चाहते हैं।
वहीं, बुजुर्ग अपने जीवनसाथी को कोई सप्रेम भेंट देना चाहते हैं ऐसे में तमाम लोगों द्वारा बाजार में गिफ्ट खरीदे गए। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर अपनों को उपहार देकर खुशी मनाएंगे। आयुषी बताती हैं कि वैलेंटाइन डे प्रियजनों के लिए होता है। केवल लवर के लिए नहीं बल्कि, माता-पिता और दोस्तों के लिए भी होता है। पल्लवी कहती हैं कि वैलेंटाइन डे मोहब्बत का दिन होता है जिसमें हम अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं।
वैलेंटाइन पर यह दे सकते हैं उपहार
स्मार्ट बैंड, कैमरा, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट स्केल, पॉवर बैंक, मोबाइल, गुलाब का फूल, लवर बैलून, चाकलेट पैक, नववर्ष की डायरी आदि।
बोले कारोबारी-
इस वैलेंटाइन डे पर बिक्री पहले के मुकाबले सामान्य है लोग वेलेंटाइन डे पर डेरी मिलक चॉकलेट गिफ्ट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गुलाब के फूलों की बिक्री हुई है- अम्बर गुप्ता, गुप्ता गिफ्ट शॉप।
इस वेलेंटाइन डे मार्केट में गिरावट है। टोटल हर सेक्टर में ही मार्केट डाउन है इसकी वजह से वैलेंटाइन डे पर भी लोगों में खरीदारी को लेकर कम रुझान है। शुक्रवार को भी बिक्री होगी- दीपक रस्तोगी, गिफ्ट एंड क्राफ्ट।
वैलेंटाइन डे पर फूलों की बिक्री में उछाल आया है, पिछले साल से इस साल फूलों की बिक्री ज्यादा हो रही है। वैलेंटाइन डे के लिए उपहार और साथी फूल ज्यादा खरीद रहे हैं- अनिल कुमार, बॉम्बे फ्लॉवर हाउस।
इस बार वैलेंटाइन डे पर फूलों की बिक्री खूब हुई है। युवाओं ने स्मार्ट बैंड और चाकलेट अधिक खरीदे हैं। शुक्रवार को भी बाजार में बिक्री खूब होना चाहिए ऐसी उम्मीद की जा रही है- सगन सिंह, सगन गिफ्ट गैलरी।
यह भी पढ़ें- रामपुर: दहेज में नहीं मिला मकान तो महिला को ससुरालियों घर से निकाला, FIR दर्ज
