लखीमपुर खीरी: नीलगाय का मांस, बारहसिंगा की सींग बरामद, चार महिलाएं गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

धौरहरा, अमृत विचार। नीलगाय के शिकार की सूचना पर धौरहरा कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के नज्जापुरवा गांव में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मांस और बारहसिंगा की सींग बरामद किया है। पुलिस ने वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार महिलाओं को हिरासत में लिया है।
 
वन रेंज धौरहरा के क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी को सूचना मिली की गांव नज्जापुरवा में नीलगाय का शिकार किया गया है। सूचना पर गुरुवार को वन विभाग और धौरहरा कोतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नज्जापुरवा गांव निवासी मंजूर व खतीफ के घर छापा मारा। छापे की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नीलगाय का मांस और बारहसिंगा की सींग और पशुओं का शिकार करने वाले हथियार बरामद किए। वन विभाग ने चार महिलाओं सहित दस आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सीओ धौरहरा प्रीतम पाल‌ सिंह ने बताया वन विभाग और पुलिस की कार्रवाई हुई है। वन विभाग की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है चार महिलाएं हिरासत में है। विवेचना चल रही है।

पुलिस को शक किसी लाइसेंसी बंदूक से होता था शिकार
धौरहरा क्षेत्र के नज्जापुरवा गांव में नीलगाय का मांस और बारहसिंगा की सींग बरामद होने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को शक है कि आरोपी वन्यजीवों के शिकार में किसी की लाइसेंसी बंदूक या राइफल का उपयोग करते हैं, इसकी जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया संदेह है कि शिकार में लाइसेंसी बंदूक या राइफल का इस्तेमाल किया गया है। विवेचना की जा रही है। ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार