लखीमपुर खीरी: डिटर्जेंट कंपनी के सेल्समैन को पीटा, पुलिस ने ट्रक कब्जे में लिया
पलियाकलां, अमृत विचार। डिटर्जेंट कंपनी के ट्रक से माल उतारते समय सेल्समैन ने आपत्ति जताई तो दुकानदार ने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और जीएसटी अधिकारियों को जानकारी देकर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला बाजार निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह शिवानी डिटर्जेंट प्राइवेट लिमिटेड का सेल्स मैनेजर है। गुरुवार को जब वह क्षेत्र की दुकानों पर जाने के लिए घर से निकला, तो देखा कि नगर की संपूर्णानगर रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास उसकी कंपनी का माल ट्रक से उतर रहा है। इस पर वह पूछताछ करने लगा। पूछताछ करते ही शिवकुमार अग्रवाल उर्फ बब्लू पुत्र नंदराम अग्रवाल व विपिन अग्रवाल सहित 5-6 अज्ञात लोग आकर उसे मारने -पीटने लगे।
पश्चात शोर सुनकर एकत्र हुए राहगीरों को देखकर वह लोग फरार हो गए। पश्चात सेल्समैन ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की जानकारी जीएसटी अधिकारियों को भी दी। जीएसटी अधिकारियों की सचल दल टीम ने ट्रक एवं गोदाम में लगे डिटर्जेंट एवं संबंधित कागजातों की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
