कानपुर कलेक्ट्रेट में DM के पास शिकायती पत्र लेकर पहुंचे दंपति: पति को गुटखा खाता देख डीएम ने डाटा, पत्नी भी बाेली- घर में कई बार झगड़ा हुआ...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान सचेंडी निवासी पूजा गुप्ता अपने पति पंकज गुप्ता के साथ शिकायती पत्र लेकर आई। तभी जिलाधिकारी की नजर उनके पति पर पड़ी, जो गुटखा खा रहा था, इस पर जिलाधिकारी ने उसे डाटा और समझाया कि गुटखा खाने से कैंसर जैसा असाध्य रोग होता है इससे परिवार भी उजड़ जाता है, सरकार भी गुटखा छोड़ने के लिए लगातार जन जागरूकता फैला रही है तब भी आप जैसे लोग गुटखा नहीं छोड़ रहे हैं। 

पास में ही खड़ी पंकज गुप्ता की पत्नी ने भी कहा कि गुटखा छोड़ने को लेकर कई बार मेरे घर में झगड़ा होता है। इस पर जिलाधिकारी ने पंकज गुप्ता से वहीं शपथ पत्र लिखवाया कि वह आज से गुटखा छोड़ रहा है और भविष्य में कभी गुटका नहीं खाऊंगा। अगर अगर मैं इस शपथ का पालन नहीं करता हूं तो जो भी सरकारी दंड दिया जाएगा। उससे मैं स्वीकार करूंगा। बाद में शपथ पत्र को जिलाधिकारी ने स्वयं के पास सुरक्षित रख लिया

ये भी पढ़ें- NGT की रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे: कानपुर में पानी में तीन गुना पारा, शरीर बना रहा खोखला, इन जगहों की हालत बेहद खराब...

संबंधित समाचार