कानपुर में चोरों का आतंक: एक ही रात में दो जगह चोरी, शाॅप और बंद मकान को बनाया निशाना, पुलिस के हाथ खाली
सेन पश्चिम पारा और चकेरी थानाक्षेत्र में हुईं घटनाएं
कानपुर, अमृत विचार। शहर के सेन पश्चिम पारा और चकेरी थानाक्षेत्र में चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। सेन में चोरों ने जहां शॉप को अपना निशाना बनाया वहीं चकेरी में घर बंद घर में अपने हाथ साफ कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस की टीम खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
शॉप का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी
सेन पश्चिम पारा के दीनदयाल पुरम तौधकपुर निवासी केतन गुप्ता के अनुसार उनकी केतन सेल्स के नाम से राजा होटल के बगल में शॉप है। बताया कि 10 फरवरी को तकरीबन नौ बजे के आसपास शॉप बढ़ाकर चले गए। दूसरे दिन सुबह करीब पांच बजे पड़ोसी चाय वाले दुकानदार के माध्यम से पता लगने पर जब वह शॉप पहुंचे तो देखा कि पीछे गेट का ताला टूटा था।
शॉप के अंदर काउन्टर में रखे करीब 75,000 हजार रुपये चोरी कर ले गए। वहीं सिगरेट, काजू, बादाम, नमकीन आदि चोरों ने पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरी गया परिवार, ताला तोड़कर चोरी
चकेरी के गांधी ग्राम निवासी योगेश सिंह भदौरिया के अनुसार वह घर में ताला बंदकर 9 फरवरी को सपरिवार रिश्तेदारी में मैनपुरी गए थे। इस दौरान 10 फरवरी की शाम अपार्टमेंट मे रहने वाले विकास ने फोन करके बताया कि आपके घर में चोरी हो गया है, ताले टूटे पड़े हैं। इस पर उन्होंने डायल 112 को कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी।
जब वह आनन-फानन में घर पहुंचे तो देखा कि घर से सोने की चेन, पत्नी के कान की बाली, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, एक मोबाइल, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन तथा कमाई के रखे हुए लगभग 60,000 रुपये चोरी कर ले गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
