कासगंज : प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लीग मैचों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

10 जनपदों की टीमें कर रही है प्रतियोगिता में प्रतिभाग

कासगंज, अमृत विचार। स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरोंजी में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी जनपद कासगंज कर रहा है। प्रतियोगिता में 10 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। शुक्रवार को सोरोंजी पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, उपजिलाधिकारी न्यायिक विनोद जोशी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।

शनिवार को मेरठ वनाम लखनऊ लीग मैच में मेरठ की टीम 4 पॉइंट से विजेता रही, बिजनौर वनाम मुरादाबाद के लीग मैच में बिजनौर की टीम ने 2 पॉइंट से बढ़त बनाकर जीत हासिल की। देवरिया वनाम कासगंज के लीग मैच में देवरिया की टीम 22 पॉइंट से विजयी हुई। जौनपुर वनाम गाजीपुर में जौन की टीम 2 पॉइंट से जीती। निर्णायक की भूमिका प्रकाश मिश्रा, राधेश्याम मौर्या, अवनीश कुमार, अरूण प्रताप, विनय सिंह व रोहित सिंह ने निभाई। उपक्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल शनिवार को होगा। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी फिरोजाबाद राहुल चौपड़ा, ब्रजेश कुमार यादव, सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार, मुन्नालाल, राजकुमार, डॉ. जयसिंह, राजाबाबू, जुगेंद्र कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार