Delhi News: रुपए को लेकर हुई बहस तो बेटे ने मां को उतारा मौत की घाट, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में कथित तौर पर रुपयों को लेकर हुई बहस के बाद एक नशेड़ी ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनू (40) को अपनी 65 वर्षीय मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे दयालपुर थाने में इस घटना के संबंध में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां बुजुर्ग महिला मृत अवस्था में मिली।  अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पेशे से वाहन चालक सोनू फिलहाल बेरोजगार है और नशे का आदी है तथा रुपयों को लेकर अकसर अपनी मां से झगड़ा करता था। 

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को भी उनके बीच विवाद हुआ और इस दौरान सोनू ने अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ें:-Basti News: बस्ती में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, चार लोगों की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार