मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, अब तक 52 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, अब तक 52 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

लखनऊ/ महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर सुरक्षा और भीड़ की जायजा लिया। बता दें रविवार सुबह 10 बजे तक करीब 59 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 

प्रयागराज के जिला अधिकारी रवींद्र कुमार मंदार ने कहा कि पिछले 33 दिनों में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में  स्नान किया है। यहां ट्रेफिक संचालन को भी सुचारू रखने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। मेरी अपील है कि जिन श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर लिया है, वे सकुशल अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो। हम पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रेलवे प्रशासन के साथ बहुत अच्छा समन्वय है।

बता दें कि मोक्ष की कामना के साथ पवित्र त्रिवेणी में स्नान की चाहत लिये तीर्थराज प्रयाग की ओर बढ़ी आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार के पूर्वानुमान को पीछे छोड़ते हुये प्रयागराज महाकुंभ में पिछले एक माह में अब कर करीब 52 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद देश दुनिया से तीर्थराज का रुख करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है।