शाहजहांपुर: बेटे को बचाने के लिए गर्रा नदी में डूबे पिता, दूसरे दिन मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सेहरामऊ दक्षिणी, अमृत विचार। गांव रौरा में शनिवार दोपहर बेटे के साथ गर्रा नदी में डूबे वृद्ध का शव दूसरे दिन रविवार को मिर्जापुर क्षेत्र से आई गोताखोरों की टीम ने गांव की टीम के साथ मिलकर खोज निकाला। एसडीएम ज्ञानेंद्र नाथ और सीओ सदर प्रयांक जैन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को शासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे का शव शनिवार को ही मिल गया था।

गांव रौरा निवासी विवेक कुमार अपने पिता फकीरेलाल पाल उर्फ फक्कड़ के साथ शनिवार सुबह गर्रा नदी के पार भेड़ों को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान एक भेड़ के बच्चे को बचाने के चक्कर में विवेक गहरे पानी में चला गया और विवेक को बचाने के चक्कर में फकीरेलाल भी गहरे पानी में चले गए। जब तक लोग इकट्ठा हुए तब तक दोनों नदी में समा गए थे। विवेक का शव शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था। फकीरे का पता नहीं चल रहा था।

दूसरे दिन रविवार को थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव से आई गोताखोरों की टीम में शामिल अयूब, फहीम ,शकील, शहीद ,शाजिद, लड्डन, शेरुद्दीन और भरगवां की टीम में शामिल श्याम बाबू परशुराम , दिनेश ,रंजीत ,अवधेश , रोहित , सुंदरम , जितेंद्र आदि ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे रौरा गांव में पहुंचकर थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्र और उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा की देखरेख में गर्रा नदी में घुसकर गोता लगाते हुए फकीरे लाल पाल के शव को करीब 25 फिट गहरे पानी से खोज निकाला। मृतक फकीरे लाल पाल का शव मिलने की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र नाथ तथा क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन ने भी घटना स्थल पहुंचकर परिजनों को मदद का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- 25 लाख की आय पर करदाता को बचेंगे 1.10 लाख

संबंधित समाचार