शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- 25 लाख की आय पर करदाता को बचेंगे 1.10 लाख

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्रीय बजट पर कहा कि अब 25 लाख रुपये सालाना कमाने वाले प्रति साल एक लाख 10 हजार रुपये टैक्स के बचाएंगे। इसी तरह 21 लाख कमाने वाले एक साल में 95 हजार रुपये टैक्स बचाएंगे। इससे लोगों की खरीदारी क्षमता बढ़ेगी और यह पैसा उद्योगों का पहिया और तेजी से घुमाएगा। जिससे चौतरफा विकास होगा।
वित्त मंत्री ने भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर केंद्रीय बजट की उपयोगिता को समझाया। कहा कि केंद्रीय बजट आम आदमी की परचेजिंग पावर बढ़ाने वाला है। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए 12 लाख रुपये तक टैक्स में छूट दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीते वर्ष तक 12 लाख रुपये तक सालाना कमाने वाले को 80 हजार रुपये बतौर टैक्स देना होता था, लेकिन अब यह टैक्स शून्य कर दिया गया है। अब 12 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। ऐसे में टैक्स पेयर को 80 हजार रुपये की बचत होगी।
इसी तरह 13 लाख तक एक लाख रुपये टैक्स था, जो अब 75 हजार रुपये देना होगा यानी 25 हजार की बचत होगी। 21 लाख पर तीन लाख 20 हजार टैक्स था, जो अब घटकर दो लाख 25 हजार रह गया है। इसी तरह 95 हजार की बचत हुई है। 25 लाख रुपये पर बीते वर्ष तक चार लाख 40 हजार रुपये टैक्स था, जो अब तीन लाख 30 हजार हो गया है। ऐसे में करदाता एक लाख 10 हजार रुपये का फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के पास पैसा बचने से बाजार में खरीदारी बढ़ेगी और इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। उन्होंने बजट को जन उपयोगी बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
किसानों के लिए अगर लाभ दिया गया है तो व्यापारी वर्ग भी इससे अछूता नहीं है। बजट में शिक्षा, चिकित्सा का विशेष ध्यान रखते हुए विकास परक योजनाओं को भी बड़ी संख्या में रखा गया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में किए गए बड़े बदलावों का जिक्र करते हुए बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। बजट में युवाओं के लिए विशेष प्रावधान करते हुए 10,000 बच्चों के लिए फेलोशिप कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जो रिसर्च को बढ़ावा देगी। वरिष्ठ नागरिकों को एक लाख रुपए तक की कर राहत दी गई है।
सेवारत वर्ग के लिए भी महत्वपूर्ण राहत की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए विशेष प्रावधान करते हुए वर्ष 2024-25 में केंद्रीय करों का हिस्सा बढ़ाकर 2.30 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। जो पहले 2.18 लाख करोड़ रुपये था। आगामी वर्ष के लिए यह राशि 2.55 लाख करोड़ रुपये होगी। इस दौरान दौरान सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी व पार्षद रामबरन सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, महामंत्री अंशुल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड अवधेश दीक्षित, खुटार ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित आदि रहे।