लखीमपुर खीरी: लापता वसूली एजेंट की तलाश में पुलिस ने उड़ाया ड्रोन, 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं
बेहजम, अमृत विचार। रहस्यमयी ढंग से लापता एक फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट की तलाश में नीमगांव पुलिस कई टीमों के साथ गौरिया पुल के पास पहुंची। जिस जगह पर शनिवार की सुबह जिस जगह वसूली एजेंट की बाइक, बैग और हेलमेट मिला था। उसके करीब दो किलोमीटर के दायरे में पुलिस की टीमों ने गन्ने के खेतों, झाड़ियों आदि की कांबिंग की। इसके अलावा ड्रोन कैमरा उड़ाकर भी तलाश की, लेकिन 48 घंटे के बाद भी वसूली एजेंट का कोई पता नहीं चल सका है। इससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव जैतापुर निवासी अखिलेश सिंह दैनिक सवेरा निधि लिमिटेड कंपनी में वसूली एजेंट है। शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे अखिलेश सिंह कस्बा बेहजम निवासी पामिल शुक्ला से 9500 रुपये की वसूली कर अपने साथी नितिन कुमार से मिलने के लिए थाना फरधान के गांव लीलाकुआं गया था। बताते हैं कि नितिन कुमार भी कंपनी का एजेंट था। उसने ग्राहकों से रुपये वसूली कर कंपनी में जमा नहीं किए थे। अखिलेश लगातार उस पर रुपये जमा करने का दबाव बना रहा था। परिवार वालों के मुताबिक अखिलेश नितिन के बुलाने पर उसके पास गया था, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। शनिवार की सुबह उसकी बाइक गौरिया पुल के निकट नदी की तलहटी में मार्ग के किनारे पड़ी बरामद हुई थी। बाइक के हैंडल में उसका बैग टंगा था, जबकि हेलमेट कुछ दूरी पर पड़ा मिला था। थाना नीमगांव पुलिस ने वसूली एजेंट के पिता सूबेदार सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। एसओ नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने पांच अलग-अलग टीमें बनाई। रविवार की सुबह एसओ टीमों के साथ दोबारा गौरिया पुल के पास पहुंची। उन्होंने टीमों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ घटनास्थल के आसपास करीब दो किलोमीटर के दायरे में स्थित गन्ने के खेतों, जंगल, झाड़ियों आदि में कांबिग कर अखिलेश की तलाश की। ड्रोन उड़ाकर भी खेत आदि खंगाले गए, लेकिन अखिलेश का कोई पता नहीं चल सका है।
पत्नी व माता-पिता की इंतजार में पथराईं आंखे
गांव जैतीपुर निवासी वसूली एजेंट के रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बाद से उसकी पत्नी निशा की आखिरी बार पति अखिलेश से शुक्रवार की शाम करीब सात बजे मोबाइल पर बात हुई थी। तब उसने पत्नी को बताया था कि साथी नितिन कुमार ने उसे रुपये लेने के लिए लीलाकुआं बुलाया था। इसलिए यहां आया है। जल्द ही घर वापस आ जाएगा, लेकिन देर रात तक अखिलेश सिंह घर नहीं पहुंचा। तब से परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे हैं और सकुशल लौटकर आने के इंताज रह रहे हैं, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। माता-पिता और पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है। उसके वापस आने की राह ताकते मानों उनकी आंखे पथरा गई है।
पिता बोले बेटे को अकेले बुलाता था नितिन
पिता सूबेदार सिंह बिलखते हुए कहते हैं कि बेटे को गायब हुए 72 घंटे से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन नीमगांव पुलिस अभी तक उनके बेटों को खोज नहीं पाई है। बेटा जिस कंपनी में काम करता था। उस कंपनी का पैसा कई एजेंट दबाये बैठे हुए थे, जिसको जमा करने के लिए अखिलेश उन एजेंटों पर बराबर दबाव बना रहा था, लेकिन किसी ने कोई पैसा नहीं जमा किया। उनका कहना है कि नितिन बराबर बेटे को रात में अकेले मिलने आने की बात कहता था। एसओ थाना नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि अपहरण की धारा में मामला पंजीकृत किया गया है। युवक की तलाश की जा रही है। रविवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी क्षेत्र की कांबिंग की गई है। टीमें लगातार काम कर रही हैं। जल्द ही युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
