अयोध्या: होटलकर्मियों ने श्रद्धालुओं को सरेआम पीटा, कॉफी बनी विवाद की वजह
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली नगर अंतर्गत साहबगंज इलाके में स्थित एक होटल के कर्मचारियों ने रविवार की सुबह दिल्ली से आए कुछ श्रद्धालुओं को सड़क पर गिराकर पीटा। सरेआम सड़क पर हुई इस घटना का राहगीरों ने विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इसकी खूब निंदा की। पीड़ितों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी, एहतियातन एक को शांति भंग की आशंका में चालान किया गया है।
शनिवार को अयोध्या दर्शन पूजन को दिल्ली से आए एक ही परिवार के देवांश खन्ना, यथार्थ खन्ना व अभियुक्ता खन्ना साहबगंज स्थित एक होटल में रुके थे। रविवार की सुबह चेक आउट करते समय उनकी होटल के रिसेप्शन पर बैठे एक कर्मचारी से विवाद हो गया। आरोप है कि तीनों ने कर्मचारी से मारपीट की। इसके बाद जब वे बाहर निकले तो होटल के अन्य कर्मचारियों ने मिलकर बीच सड़क उन्हें पीटना शुरू कर दिया। करीब आधा दर्जन लोगों ने सड़क पर गिराकर खूब पीटा। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
तीनों पीड़ितों ने बताया कि वे होटल के एक कमरे में रुके थे, इसके लिए उनसे 45 सौ रुपये लिए गए। रविवार सुबह उन्होंने कॉफी का ऑर्डर दिया जो काफी देर से आया। उनकी ट्रेन का समय हो गया था, इस पर उन्होंने कॉफी पीने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि कॉफी न पीने के बाद भी होटल कर्मचारी ने उनसे जबरन कॉफी का पैसा मांगा, न देने पर उन्हें सड़क पर दौड़ाकर पीटा। वहीं, होटल प्रबंधन का आरोप है कि कॉफी पीने के बाद पैसा नहीं दे रहे थे, मांगने पर कर्मचारी को मारा-पीटा।
वहीं, इस मामले में सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पीड़ितों ने लिखित रूप से कोई कार्रवाई न करने की बात कही। इसके बाद हिरासत में लिए गए आरोपी दिवाकर का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेः विवाद समाप्त नहीं हुआ तो सनातन का करेंगी त्याग: हिमांगी सखी