दिल्ली NCR में भूकंप के झटके, प्रधानमंत्री ने लोगों से किया सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार की क्षति होने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उन्होंने सभी से शांत रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह किया और साथ ही संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने को भी कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाज सुनाई देने की खबरें हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए।

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली!’’ दिल्ली पुलिस ने लोगों से आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने का भी आग्रह किया। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 थी तीव्रता

संबंधित समाचार