अमेरिका में भीषण बाढ़ और तूफान से तबाही, 9 लोगों की मौत...39,000 घरों को बिजली कटौती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शिकागो। अमेरिका के मध्यपूर्वी हिस्सों में खराब मौसम के ताजा दौर के कारण बाढ़ और तूफान ने इलाकों को तबाह कर दिया है। यहां केंटुकी में आठ लोगों सहित कम से कम नौ लोगों की जान चली गई है। गवर्नर एंडी बेशियर ने रविवार को यह जानकारी दी। बेशियर ने चेतावनी दी कि शनिवार को तूफान शुरू होने के बाद से 1,000 से अधिक बचाव कार्य किए गए हैं और लगभग 39,000 घरों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है, यह स्थिति तूफानी हवाओं के कारण खराब हो सकती है।

गवर्नर ने इसे “कम से कम एक दशक में हमारे द्वारा झेली गई सबसे गंभीर मौसमी घटनाओं में से एक” माना, और चेतावनी दी कि निवासी सड़क मार्गों से दूर रहें। उन्होंने तूफान से पहले ही राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी और कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आपदा राहत प्रयासों के लिए उनके अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

इस बीच अमेरिका का अधिकांश हिस्सा खराब सर्दियों के मौसम के एक नए दौर की चपेट में है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, जबकि उत्तरी मैदानी इलाकों को जानलेवा ठंड का सामना करना पड़ी, फ्लोरिडा और जॉर्जिया के कुछ हिस्सों में भयंकर तूफान आया। 

ये भी पढे़ं : संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, युद्ध शुरू होने के बाद यूएई की पहली यात्रा

संबंधित समाचार