Bareilly: तमंचे पे डिस्को ! शादी में हुई धांय-धांय, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। कई हादसे होने के बावजूद लोग शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र से सामने आया। जहां एक शादी समारोह में युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। 

वीडियो इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मिनी बाइपास स्थित एक बारात घर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने पता चलता है कि किसी नजारा किसी शादी समारोह का है। वीडियो में दो युवक सूटबूट पहने अपने पूरे रंग में नजर आ रही हैं। इस एक युवक जेब से पिस्टल निकालता है। लेकिन उसके साथ मौजूद दूसरा युवक पिस्टल उसके हाथ से लेकर हवा में फायरिंग शुरू कर देता है। एक फायर करने के बाद पिस्टल देने वाला पहला युवक उसको रोकने की कोशिश करता है, लेकिन दूसरी बार फायर नहीं होता। शायद पिस्टल में एक ही गोली थी। लिहाजा पहला युवक दूसरे युवक के हाथ से पिस्टल ले लेता है।

वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस
बैकग्राउंड में डीजे की धुन पर गाना बज रहा है। युवा अपनी मस्ती में नजर आ रहे हैं। जश्न के जोश में फायरिंग का ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई। अब पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले इन युवकों की तलाश में जुटी है। वहीं ये भी जांच की जाएगी कि पिस्टल किसने नाम पर पंजीकृत है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें - Bareilly:साहब मुंह पर थूकता है पति ! इंसाफ दिलाओ नहीं तो मार डालेगा...

संबंधित समाचार