Kanpur: कान्हा गौशाला पहुंचीं महापौर, किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त, अधिकारियों को दिये ये निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कान्हा गौशाला किशनपुर में गोवंशों के मरने की भ्रामक खबर के बाद सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने मौके का निरीक्षण किया। नगर निगम के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी और बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ पहुंची महापौर को सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। महापौर ने जिसपर वहां के स्टॉफ की सराहना भी की। इस दौरान महापौर से गौशाला में 50 गोवंशों के उपचार के लिये का एक बड़ा इनडोर वार्ड बनवाने की लोगों की मांग की, ताकि बीमार गोवंशों को अन्य से अलग रखकर उपचार किया जा सके। जिसपर महापौर ने अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।

महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह व बजरंग दल के पदाधिकारी अमरनाथ, आकाश यादव और आनंद सिंह के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। महापौर ने कान्हा गौशाला के सभी 10 शेडों का निरीक्षण किया। जिसमें गौवंशो के खाद्यान (गैंहू का सूखा भूसा, चोकर एवं हराचारा) की गुणवत्ता उत्तम पायी गयी। 

महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अभियान चलाकर आवारा गोवंशों को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाए। उन्होंने अस्वस्थ्य, रोग ग्रस्त एवं पॉलीथीन खाये हुये गोवंशों की यदि मृत्यु हो जाये तो अलग से रिकार्ड रखा जाये। बीमार पशुओं का इलाज किया जाये। गौशाला स्थित भूसा गोदामों में 2000 कुंतल गेंहू का सूखा भूसा एवं 200 कुंतल चोकर मिला। गौशाला में संरक्षित बीमार गोवंशों का एकसाथ उपचार करने को 50 गोवंशों का उपचार करने के लिये एक बड़ा इनडोर वार्ड बनवाने की मांग की। जिससे बीमार पशुओं को गौशाला के स्वस्थ्य से अगल रखकर चिकित्सा की जा सके।

यह भी पढ़ें- Unnao: तमंचा लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने कहा ये...

 

संबंधित समाचार