Unnao: तमंचा लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने कहा ये...
उन्नाव, अमृत विचार। तमंचा लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। इसमें दिख रहा युवक बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। पुलिस संबंधित युवक की तलाश में जुटी है।
बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का तमंचा चूमते व लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल गया। युवक खुद वीडियो बनाते हुए तमंचे का प्रदर्शन कर रहा है। वायरल वीडियो बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव महोलिया निवासी एक युवक का बताया जाता है। हालांकि ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।
लोग यह वीडियो बड़े ही चाव से देखने के साथ इसे पुलिस के लिए चुनौती मान रहे हैं। एसओ बेहटा मुजावर मुन्ना कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का पता चल गया है। युवक इस समय दिल्ली में रह रहा है और उसने वहीं से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जबकि ग्रामीणों में चर्चा है कि संबंधित युवक अभी तीन दिन पूर्व ही दिल्ली गया है।
