मुरादाबाद : एसएसपी ने तीन अपराध निरीक्षक व 19 चौकी प्रभारी बदले, 4 को किया लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार की देर रात एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टर और 41 उपनिरीक्षकों के कार्य में फेरबदल किया। जिसमें उन्होंने 19 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल दिए। जबकि तीन थानों को नए अपराध निरीक्षक मिले। जारी आदेश में चार को लाइन हाजिर भी किया गया है।

एसएसपी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार कांठ के अपराध निरीक्षक जयदेव कुमार को वहां से हटाकर बिलारी थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। बिलारी के अपराध निरीक्षक रामनरेश यादव को वहां से हटाकर कांठ भेजा गया है। जबकि सोकनपुर जटपुरा चौकी का प्रभार संभल रहे विजय सिंह को भगतपुर थाने का अपराध निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा कोतवाली के नईबस्ती चौकी प्रभारी पवन कुमार पाठक को वहां से थाना पाकबड़ा भेजा गया। उनके स्थान पर बरवालान चौकी प्रभारी मुकेश कुमार को नईबस्ती चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

 इसी तरह एसआई दीपक को मंडी चौक से पंडित नगला, अंकुर मलिक को बंगला गांव से मंडी चौक, विष्णु कुमार को थाना नागफनी से बंगला गांव चौकी, मनोज कुमार को पीतलबस्ती से हकीमपुर, कृष्ण कुमार मंगेला को असालतपुरा से पीतलबस्ती, रुणित तोमर को एसएसआई भगतपुर से असालतपुरा चौकी प्रभारी और दीपक को पंडित नगला चौकी से मूंढापांडे की करनपुर चौकी का प्रभारी बनाया है। मझोला थाना के नया मुरादाबाद चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह को वहां से हटाकर मझोला थाना, राहुल राघव को दलतपुर चौकी से पुलिस लाइन, दीपक राणा को जीरो पॉइंट चौकी से दलतपुर, कपिल कुमार को रौंडाझौंडा से इस्लामनगर, राकेश कुमार को इस्लामनगर से उमरी, रविंद्र कुमार को उमरी से रौंडाझौडा चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

नरेंद्र कुमार को खुशहालपुर, रामरतन को नया मुरादाबाद, नरेंद्र पाल सिंह को जीरो पॉइंट, जुगेंद्र पाल सिंह को इंदिरा चौक, लोकेश कुमार को बरवालान और हरेंद्र सिंह को फैजगंज, और वीरेंद्र सिंह को जटपुरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। फैजगंज चौकी प्रभारी महिला एसआई कामिनी शर्मा, कुंदरकी थाने के एसआई दीपक कुमार और खुशहालपुर चौकी प्रभारी योगेश श्माार् को लाइन हाजिर किया गया है। एसआई बबलू को न्यायालय सुरक्षा और विनोद कुमार को न्यायालय सुरक्षा से मानवाधिकार सेल भेजा गया है। इसके अलावा एसआई रामगोपाल को कोतवाली से भगतपुर, हरिशंकर यादव को भोजपुर से छजलैट, पुलिस लाइन से मुकेश कुमार को गलशहीद, प्रदीप कुमार को छजलैट, चंद्रशेखर यादव को कांठ, रामगोपाल आर्य को डिलारी, देवेंद्र सिंह को ठाकुरद्वारा, गंगासरन को कांठ, ईसार अहमद खां को कोतवाली, विजय यादव को कोतवाली थाने पर भेजा गया है।

ये भी पढे़ं : Moradabad : महाशिवरात्रि के पर्व से पहले SSP ने किया रूट डायवर्ट, ऐसे होगा यातायात संचालित

संबंधित समाचार