कासगंज: साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को पुलिस ने रकम दिलाई वापस

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। आभूषण का लालच देकर की गई ऑनलाइन ठगी के पीड़ित को साइबर क्राइम पुलिस ने ठगी की गई धनराशि उसके खाते में दिलाई है। ठगी की गई धनराशि मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर खुशी के चलते मुस्कान आ गई।
 
शहर के लवकुश नगर निवासी सोना पाठक पत्नी संजीव तिवारी को साइबर ठगों ने इंटरनेट के माध्यम से सस्ते में आभूषण खरीदने का लालच दिया और उससे 30 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। जिसकी तहरीर साइबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच कर व त्वरित कार्रवाई की। 
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत ने बताया कि साइबर ठगी की गई 30 हजार रुपये की धनराशि पीड़ित को वापस करा दी गई है। टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार, कांस्टेबल योगेश सिंह एवं महिला आरक्षी आरती सोलंकी भी शामिल रही हैं। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें। साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर पोर्टल पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: एक ही छत के नीचे अंग्रेजी शराब और बीयर की बहार, खुलेंगी 68 कंपोजिट शॉप्स

संबंधित समाचार