अटल आवासीय विद्यालय में आये 1764 आवेदन, 23 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः अटल आवासीय विद्यालय में लखनऊ मंडल से कुल 1764 आवेदन आये, जिसमें पात्र आवेदन की संख्या 1167 और अपात्र आवेदन की संख्या 597 है। कक्षा 6 के लिए पात्र आवेदन की संख्या 681 और कक्षा 9 के लिए 486 आवेदन आये है।

अटल आवासीय विद्यालय में अध्ययन लिए श्रमिकों ने अपने बच्चों के लिए आवेदन किये है। जिसके अन्तर्गत कक्षा 6 के लिए लखनऊ से 176, उन्नाव से 54, सीतापुर से 153, हरदोई से 60, लखीमपुर खीरी से 152 और रायबरेली से 86 आवेदन आये है। वहीं कक्षा 9 के लिए लखनऊ से 109, उन्नाव से 40, सीतापुर से 85, हरदोई से 69, लखीमपुर खीरी से 99 और रायबरेली से 84 आवेदन आये है। सहायक श्रम आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि कक्षा 6 और 9 के लिए 140 सीटें आरक्षित है, जिसमें 70-70 सीटें छात्र और छात्राओं के लिए है। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को है। जिसमें पास होने वाले छात्रों को मेरिट के अनुसार दाखिला मिलेगा।

यह भी पढ़ेः स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंकिंग गिरी तो कार्रवाई को तैयार रहें अधिकारी, कहा- गली का करूंगी निरीक्षण

संबंधित समाचार